बीते सोमवार की देर रात मोतीपुर के पास हुई घटना, पाटलीपुत्र
मोतिहारी इंटरसिटी मोतिपुर से पहले सात घंटे फंसी रही
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सोमवार की देर रात करीब 10 बजे तेज आंधी और तूफान ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. खासकर, मुजफ्फरपुर से मोतीपुर, मोतिहारी लाइन में ट्रेनों की रफ्तार थम गयी, जब मोतीपुर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बूम टूट कर ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचइ) में फंस गया. तेज हवाओं के कारण क्रॉसिंग गेट का बूम अचानक टूट गया और ऊपर से गुजर रही ओएचइ लाइन में उलझ गया. इसके चलते ओएचइ में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया. रात के दस बजे से लेकर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे तक बारह घंटे लाइन बाधित होने से आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुई. सबसे खराब स्थिति गाड़ी संख्या-15555 पाटलीपुत्र से बापूधाम मोतिहारी चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की हुई. जो देर रात मुजफ्फरपुर से खुलने के मोतीपुर के बीच में 7 घंटे से अधिक फंसी रही. यह गाड़ी करीब पटना से चलने के बाद लेट होने से 12 घंटे में मोतिहारी दूसरे दिन पहुंची. वहीं इसे डीजल लोको द्वारा चलाया गया. इसके साथ ही महबल साइड में होम सिग्नल का ऊपरी हिस्सा आंधी के कारण पेड़ गिरने से टूट कर गिर गया था.यह ट्रेन हुई प्रभावित
गाड़ी- 15555 पाटलीपुत्र-मोतिहारी इंटरसिटीगाड़ी – 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपरपुर मेमू
गाड़ी – 13021 हावड़ा-रक्सौल, मिथिला एक्सप्रेसगाड़ी – 15556 मोतिहारी-पाटलीपुत्र इंटरसिटी
जननायक देर रात हुई डायवर्ट परेशान रहे यात्री
लाइन प्रभावित होने के बाद गाड़ी – 15211 दरभंगा अमृतसर-जननायक एक्सप्रेस को बीते सोमवार की रात दस बजे डायवर्ट कर सीतामढ़ी रूट से चलाया गया. जिसके कारण यात्री काफी परेशान हुए. इस घटना के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को घंटों तक ट्रेनों में इंतजार करना पड़ा और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई. रेलवे प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने युद्ध स्तर पर टूटे हुए बूम को हटाने और ओएचइ लाइन को ठीक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है