25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News जब तक शुल्क माफ नहीं होगा, तब तक जारी रहेगा संघर्ष

जब तक शुल्क माफ नहीं होगा, तब तक जारी रहेगा संघर्ष

डी 1

मुजफ्फरपुर.

छात्र राजद नेता चंदन यादव के नेतृत्व में पूर्व से चले आ रहें छात्र हितों में विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए चंदन यादव ने कुलपति पर कई आरोप लगाए. जिसमें कहा कि बिहार सरकार के आदेश को ताक पर रख कर स्नातकोत्तर में छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों से जबरन शुल्क ले रहे है. जो बिल्कुल महिला एवं दलित विरोधी है. हम छात्र हितों में शिक्षा विभाग (बिहार सरकार) के आदेश को अपने विश्वविद्यालय में लागू कराने के लिए लगातार संघर्षरत है. जबतक स्नातकोत्तर (पीजी) में सभी वर्ग के छात्राओं व एससी-एसटी के छात्रों का सभी प्रकार का शुल्क माफ नहीं किया जाएगा, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन आजाद ने किया. वहीं इस कार्यक्रम के समर्थन में एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष महिपाल ओझा ने भी धरना को संबोधित किया. इस दौरान दीपक ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, आयशा कुमारी, समीर झा, संजय यादव, अमन पटेल, रणधीर, यादव, मनीषा रानी, नीरज कुमार, सोनू पांडे, चंदन सिंह, कोमल, प्रिया पांडे, सुरुचि, रणजीत कुमार, बिरजू, अभिनव राज रामलला, अमरजीत कुमार, कृष्णा, ललित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel