— विश्वविद्यालय में छात्र संवाद में महज तीन मामले आए
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पुराने गेस्ट हाउस में साेमवार काे छात्र संवाद आयोजित हुआ, जिसमें केवल तीन मामले आये, जिसमें एमएसकेबी काॅलेज की छात्रा रूपा कुमारी ने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा क्लियर कर चुकी है, लेकिन मार्कशीट पर पार्ट वन का अंक अपलाेड नहीं किया गया है. एक छात्र ने स्नातक परीक्षा के दाैरान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हाेने की शिकायत की. बताया कि टीन शेड में बैठाकर परीक्षा ली गई, जिससे परेशानी हुई. दाेपहर एक से दाे बजे तक छात्र संवाद आयाेजित हुआ. कुलानुशासक प्राे. बीएस राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्राे. आलाेक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुबालाल पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक वन डाॅ. रेणुबाला व उप परीक्षा नियंत्रक टू डाॅ. आनंद दूबे और गेस्ट हाउस इंचार्ज डाॅ. अमर बहादुर शुक्ला के साथ ही कर्मचारी भी माैजूद रहे. बता दें कि एक ओर प्रशासनिक भवन स्थिति परीक्षा विभाग सहित अन्य कार्यालयाें में दिनभर छात्राें व अभिभावकाें की भीड़ जुटी रही, ताे दूसरी ओर से विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी छात्राें की शिकायताें का ऑन स्पाॅट समाधान करने के लिए घंटाभर तक बैठे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है