-नीलामवाद के मामलों में वसूली की प्रगति ठीक नहीं
-कनीय पदाधिकारी को भी दे सकते हैं अब जिम्मेदारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तिरहुत प्रमंडल अंतर्गत नीलामवाद के मामलों में वसूली की प्रगति बहुत कम है. जिलों में करीब 23 अरब 93 करोड़ रुपये से अधिक वसूली का लक्ष्य है लेकिन महज 28 करोड़ की ही वसूली हो सकी है. हाल ही में प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने नीलामवाद के लंबित मामलों की समीक्षा सभी डीएम व एसएसपी व एसपी के साथ की थी. लक्ष्य के अनुरूप वसूली में धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए तेजी लाने को कहा था. उन्होंने कहा कि जो कनीय पदाधिकारी बेहतर कार्य कर सकते हैं, उन्हें भी नीलामपत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदान की जाये.वसूली करने में मुजफ्फरपुर अव्वल
उन्होंने प्रमंडल के सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना करने का निर्देश दिया. प्रतिदिन सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों से निष्पादन का अपडेट लेने को कहा. इस कार्य में जिस पदाधिकारी के स्तर से लापरवाही बरती जाएगी, उनपर कार्रवाई करने की बात कही. समीक्षा में बताया गया कि प्रमंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले में एक लाख 61 हजार से अधिक वाद लंबित है. इसमें सबसे अधिक पांच सौ करोड़ रुपये की वसूली मुजफ्फरपुर में लंबित है. जबकि शिवहर में सबसे कम 62 करोड़ 88 लाख वसूली किया जाना है. वसूली के मामले में वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर की प्रगति बहुत कम है. अब तक जो वसूली हुई है उसमें 11 करोड़ रुपये से अधिक वसूली करने के साथ मुजफ्फरपुर अव्वल है.जिलावार लंबित वाद व वसूली की स्थिति
जिला – लक्ष्य – वसूली करोड़ – लंबित वाद
– मुजफ्फरपुर : 500.85 : 11.64 : 37223– सीतामढ़ी : 312.93 : 1.18 : 11580
– वैशाली : 329.04 : 1.49 : 21704– पूर्वी चंपारण : 751.99 : 8.7491 : 58607
– पश्चिम चंपारण : 435.53 : 5.3250 : 29934– शिवहर : 62.88 : 0.48 : 2326
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है