होली की रात बिगड़ी थी तबीयत, पटना के निजी अस्पताल में तोड़ा दम प्रतिनिधि, मोतीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख व बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा निवासी रंगलाल महतो के बड़े पुत्र शिक्षक अशोक कुमार मेहता (50) का बुधवार को इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे विगत पांच दिनों से बीमार थे. उनका पदस्थापन महमदपुर महमदा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर हरिजन में था. उनके निधन की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी. बताया जा रहा है कि होली की रात से उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक दिन चिकित्सा चलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था. पूर्व प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पुत्र के निधन पर विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधायक नंद कुमार राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला पार्षद पूनम देवी, मोतीपुर नगर परिषद के सभापति राघवेंद्र राघाव, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, बरूराज नगर अध्यक्षा प्रतिनिधि पिंकू मंडल, राजद नेता भुवनेश्वर राय, मोहन केसरी, आलोक उपाध्याय, पंकज जसौलीवाला, समाजसेवी सह बसपा नेता जावेद अहमद, इंजीनियर राकेश कुमार, पूर्व मुखिया राकेशचंद्र यादव, पूर्व प्रमुख फिरोज अंसारी, शिक्षक नेता पवन कुमार प्रतापी, अशोक कुमार राय, इंद्रभूषण, पूर्व प्रमुख पूनम गुप्ता, उदय मिश्रा, पंसस संजय कुमार सिह, विनोद कुमार सिह, अशोक कुमार सिह, पूर्व मुखिया रामयोध्या महतो, सलेहार पुष्प निर्विकार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है