शंटिंग के दौरान हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच शुरू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर बीते रविवार की देर रात शंटिंग के दौरान ट्रेन से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सहायक लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद के मामले में गुरुवार को रेलवे जोन से एक उच्च स्तरीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. टीम में चीफ इंजीनियर और चीफ लोको इंजीनियर शामिल थे, जिन्होंने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की गहनता से जांच की. अधिकारियों ने घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ की और पूरी घटना के क्रमवार जानकारी ली. कर्मचारियों ने बताया कि किस प्रकार शंटिंग के दौरान प्रदीप कुमार को ट्रेन से धक्का लगा और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना को लेकर पहले भी स्थानीय स्तर पर एक रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है, लेकिन अब जोन स्तर पर मामले की गंभीरता को देखते हुए यह जांच शुरू की गयी है. लोको पायलट फिलहाल पटना अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है