22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिड़की काट कमरे में दाखिल हुआ चोर, 16 लाख की ज्वेलरी पर हाथ किया साफ

The thief entered the room

: काजीमोहम्मदपुर थाना के पोखरिया पीर रामकृष्ण नगर की घटना : गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर मोहल्ले के रामकृष्ण नगर न्यू कॉलोनी में चोरों ने निशांत कुमार पंकज के घर से 16 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना 19 जून की देर रात की है. घर के पीछे वाले कमरे की खिड़की का ग्रिल उखार कर चोर कमरे में दाखिल हुआ दरवाजा को अंदर से बंद करके वारदात को अंजाम दिया है. चोर गोदरेज व अलमारी में रखा 15 लाख से अधिक की सोना व चांदी की ज्वेलरी, कीमती सामान, कपड़े, नकदी व दस्तावेज की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में निशांत कुमार पंकज ने बताया है कि बीते 19 जून की रात्रि में खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सोने चले गए . इस बीच देर रात चोरों ने उनके कमरे के खिड़की का ग्रिल उखार कर कमरे में प्रवेश करके वारदात को अंजाम दिया है. अगली सुबह जब नींद खुली तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. बाहर जाकर देखा तो पता चला कि खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है. अंदर झांक कर देखा तो सारा सामान कमरे में बिखरे पड़े थे. चोर 15 लाख से अधिक की ज्वेलरी, कीमती कपड़े, सामान व दस्तावेज चोरी कर ली गयी है. ::::::::::::::: छात्रा के बैग से सोने की लॉकेट चोरी, महिला गिरफ्तार मुजफ्फरपुर . गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने गयी छात्रा सपना कुमारी के बैग से सोने की लॉकेट चोरी कर ली गयी. सीसीटीवी में महिला चोर की तस्वीर कैद हो गयी. इसके आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान कुढ़नी थाना के दरियापुर कफेन निवासी पम्मी कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के बाबत छात्रा के पिता सुमित गुप्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उसकी पुत्री 13 जून को गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने गयी थी. इसी दौरान उसके बैग का चेन खोलकर सोने की लॉकेट चोरी कर लिया गया था. चोरी करने वाली महिला की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. वहीं, महिला 20 जून को भी गरीब स्थान मंदिर परिसर में घूमती हुई दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel