पटना में दुबई सहित विभिन्न देशों से आए फल और कृषि उत्पादों के बड़े आयातक और निर्यातक हुए है, शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पटना में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन मंगलवार तक होना है. उसके बाद देश और विदेश के बड़े व्यापारी बिहार की प्रसिद्ध लीची की मिठास और गुणवत्ता से रूबरू होंगे. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह सोमवार को पहले दिन सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इन व्यापारियों के लिए विशेष रूप से लीची बागों के भ्रमण का आयोजन किया गया है. यह भ्रमण बुधवार व गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. जिसमें दुबई सहित विभिन्न देशों से आए फल और कृषि उत्पादों के बड़े आयातक और निर्यातक शामिल होंगे. इस पहल का उद्देश्य बिहार की लीची को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाना है, साथ ही विदेशी खरीदारों को सीधे उत्पादकों से जुड़ने का अवसर प्रदान करना है. आयोजकों के अनुसार, व्यापारियों का यह समूह मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के प्रमुख लीची उत्पादक क्षेत्रों का दौरा करेगा. वे लीची के बागों में जाकर फल की खेती की प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण और पैकेजिंग विधियों को करीब से देखेंगे. व्यापारियों के सीधे संपर्क में आने से उन्हें अपने उत्पाद के लिए नये बाजार मिलेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है