23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाति के नाम पर स्कूल में नहीं पढ़ाने का वीडियो निकला फर्जी

The video of not teaching turned out to be fake

– शिक्षा विभाग की टीम के साथ बीडीओ व बीइओ ने भी स्कूल का लिया जायजा – अभिभावकों से की पूछताछ, जानबूझकर वीडियो बनाकर किया गया है प्रसारित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखंड के सोनवरसा पंचायत स्थित मोहम्मदपुर आलम गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में जाति के नाम पर बच्चों को पढ़ाने से इन्कार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के बारे में जानकारी मिलते ही डीइओ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर शिक्षा विभाग की एक टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया. उनके साथ कुढ़नी के बीडीओ और बीईओ भी थे. टीम ने स्कूल में शिक्षकों व बच्चों से पूछताछ की. इसके बाद अभिभावकों से भी बात की. पता चला कि किसी ने जान बूझकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था. इसमें बच्चा और कुछ अभिभावक जाति विशेष के होने के कारण शिक्षक के पढ़ाई से इन्कार करने का आरोप लगा रहे थे. डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में वीडियो में बताई जा रही बात झूठी निकली. जिस मोहल्ले के ये बच्चे हैं उनके घर के पास ही एक प्राथमिक विद्यालय है. इन बच्चों का नामांकन वहां कराने की बात कही गई तो अभिभावकों ने इन्कार कर दिया. टीम को जानकारी मिली कि किसी ने जानबूझकर स्कूल को बदनाम करने के उद्देश्य से यह वीडियो बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel