अहियापुर के भीखनपुर गांव में अजब-गजब ठगी का मामला, ऑटो चालक व उसकी भाभी से ठगे नकदी व गहने ”तंत्र-मंत्र” का झांसा देकर फंसाता था लोगों को, पुलिस जांच में जुटी, गिरोह की आशंका संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ठगी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शातिर ठग कभी रुद्राक्ष तो कभी फूल देने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा था और उनसे पैसे व कीमती सामान ठग रहा था. बुधवार को इस ठग ने अपनी हरकतों से एक ऑटो ड्राइवर अवधेश कुमार को निशाना बनाया. ठग ने अवधेश को तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक का हवाला देकर पहले 2800 रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद, उसने अवधेश की भाभी से भी 500 रुपये और कीमती गहने ठग लिए. ऐसे दिया ठगी को अंजाम अवधेश ने बताया कि ठग ने उसे 5 रुपये के सिक्के को रुद्राक्ष में बदलने का दावा किया और फिर उस ”रुद्राक्ष” को घर में जहां कीमती गहने रखे हैं, वहां रखने को कहा. इसी दौरान बहला-फुसलाकर उसने अवधेश के गल्ले से 2800 रुपये गायब कर दिए. इसके बाद, उसी ठग ने अवधेश की भाभी को भी गहने की पोटली में एक फूल रखने को कहा. मौका पाते ही ठग गहने की पोटली और 500 रुपये लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पीटा कुछ देर बाद जब अवधेश को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत अपने साथियों के साथ मिलकर ठग का पीछा किया. थोड़ी दूर जाने के बाद ठग को धर दबोचा गया. जैसे ही गांव वालों को पूरे मामले की जानकारी मिली, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने ठग को पास के एक पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस हिरासत में तांत्रिक ठग, गिरोह की तलाश सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि पीड़ितों का बयान दर्ज किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी कई जगहों पर इसी तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को झांसे में लेता था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस ठगी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है