ट्रेन के लोको पायलट सहित मौजूद अधिकारियों लोगों ने किया भव्य स्वागत
पारू खास रेलवे स्टेशन से कई स्टेशनों के 68 लोगों ने टिकट कटवाये
आज से इस रूट पर अपने निर्धारित समय से दो ट्रेनें चलेंगी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतिनिधि, पारू
लंबे इंतजार के बाद पारू एवं देवरिया के ग्रामीणों को ट्रेन चलने की सौगात मिली. इस अवसर पर शुक्रवार को ट्रेन देवरिया से चलकर जब पारू खास रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे. मौजूद लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं मौजूद अधिकारियों को मिठाई खिलायी और फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया . पहली ट्रेन चलाकर आये लोको पायलट मुन्ना कुमार एवं सहायक लोको पायलट प्रमोद कुमार ने बताया कि देवरिया एवं पारू खास के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया है. शुक्रवार को पारू खास रेलवे स्टेशन से हाजीपुर समेत कई स्टेशनों के लगभग 68 लोगों ने टिकट कटवा कर यात्रा की. कुल 865 रुपये का राजस्व रेलवे को मिला. 21 जून से दो ट्रेनें चलेंगी़ पहली पेसेंजर ट्रेन 75219 अप साइड से देवरिया से चलकर पारू खास सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर पहुचेंगी. वहीं दूसरा अप साइड से ट्रेन संख्या 75221 देवरिया चलकर पारू खास दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. साथ ही डाउन साइड से ट्रेन संख्या 75220 जो सोनपुर से चलकर पारू खास रेलवे स्टेशन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन संख्या 75222 सोनपुर से चलकर दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर पहुचेंगी. ट्रेन आने पर भाजपा नेता जलेश्वर प्रसाद सहनी, सुकुल ठाकुर, सुनील गुप्ता, झुनझुन चौधरी समेत सैकड़ों लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है