वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भीषण गर्मी और उमस से बुधवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी. दोपहर करीब एक बजे से आसमान में काले घने बादल छाने लगे और देखते ही देखते अच्छी बारिश शुरू हो गयी. इससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. सुबह से ही आसमान साफ था और तेज धूप खिली हुई थी, जिससे गर्मी का प्रकोप जारी था. लेकिन दोपहर होते-होते अचानक काले घने बादलों का एक बड़ा समूह शहर की ओर बढ़ता दिखा. कुछ ही देर में पूरा आसमान बादलों से ढंक गया और बिजली की चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 17 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है