22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता के इलाज के लिए घर में रखे डेढ़ लाख लेकर पत्नी प्रेमी के साथ हो गयी फरार

The wife absconded with her lover

: अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर मोहल्ले का मामला : पीड़ित ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की लगायी गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर ससुर के इलाज के लिए घर में रखा डेढ़ लाख नकदी लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर इलाके की यह घटना है. महिला अपने साथ दो मासूम बच्चे को भी ले गयी है. पति अपनी पत्नी व बच्चों की बरामदगी को लेकर जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगायी है. साथ ही अहियापुर थाने में इमरान नाम के लड़के के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़ित युवक ने बताया है कि वह मूल रूप से दरभंगा जिला के सिंधवारा थाना के भरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में रहते हैं. उसकी 25 वर्षीया पत्नी बीते 16 जून की शाम चार बजे घर से निकल गयी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. छानबीन करने पर पता चला कि उसकी पत्नी बीते एक साल से इमरान नाम के लड़के से मोबाइल पर बातचीत करती थी. उसकी पत्नी घर से भागते समय डेढ़ लाख रुपये नकद भी अपने साथ ले गयी है. जो अपने पिता के ऑपरेशन के लिए रखी थी. साथ ही वह अपने तीन साल का बेटा व चार साल की बेटी को लेकर चली गयी है. इस वजह से उसका परिवार चिंतित और परेशान है. मां की सोने की चेन व 25 हजार लेकर नाबालिग गायब मुजफ्फरपुर . सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके से घर से 25 हजार नकदी व मां की सोने की चेन लेकर 15 साल की छात्रा गायब हो गयी है. मामले को लेकर छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पास के ही एक युवक को नामजद आरोपी बनाया है. उन्होंने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel