– उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान राहुल से जुड़े कई धंधेबाजों की पहचान की
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पांडेय गली से पकड़े गये शातिर शराब धंधेबाज के मोबाइल पर प्रति घंटे शराब की डिलीवरी के लिए 50 से अधिक कॉल आ रहे हैं. प्रतिदिन वह तीन से चार सौ लोगों तक शराब पहुंचाता था. उसके गिरोह से कई सप्लायर जुड़े हुए हैं. वे राहुल से शराब लेकर ऑर्डर करने वाले व्यक्ति तक पहुंचाते हैं. 24 अप्रैल को पांडेय गली से ही घर में और कार की बोनट में रखी शराब के साथ राहुल को उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग की टीम ने पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसने पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के मामलों में संलिप्तता स्वीकारी थी. इसके बाद उत्पाद विभाग ने नगर थाना, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा समेत अन्य थानों से संपर्क कर उसका आपराधिक इतिहास मांगा है. उत्पाद विभाग के निरीक्षण दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े जाने पर जब उसके मोबाइल को जब्त किया गया तो उसपर लगातार शराब की डिलीवरी के लिए फोन आ रहे थे. औसतन प्रति घंटे उसके मोबाइल पर 50 से अधिक फोन आ रहे थे. फोन करने वाले व्यक्ति अलग-अलग ब्रांड की शराब की मांग कर रहे थे. उनका भी नाम पता विभाग ने प्राप्त किया है. इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं उसके मोबाइल से मिले अन्य शराब तस्करों के संपर्क सूत्र को भी खंगाला जा रहा है.धंधेबाज सन्नी राय को खोज रही विशेष टीम
शराब धंधेबाज सन्नी राय की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष टीम का गठन किया है. एंबुलेंस के भीतर तहखाना बनाकर उसमें शराब की खेप मंगवाने के मामले में विभाग सन्नी राय की तलाश कर रही है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर सख्ती को लेकर विभाग सख्त है. ऐसे में इन धंधेबाजों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई जा रही है. सूचना मिली है कि कई धंधेबाज कार्रवाई के डर से चंपारण के रास्ते नेपाल की ओर निकल गए हैं. इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार शराब सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है