वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर कपरपुरा के पास बुधवार को ढाई घंटे का इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया गया. यह ब्लॉक दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे तक प्रभावी रहा. इस दौरान ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया गया, जिससे रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके. रेलवे सूत्रों के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य को इस तरह से नियोजित किया गया था कि सामान्य यात्री सेवाओं पर न्यूनतम प्रभाव पड़े. रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को इस ब्लॉक से पहले ही निकाला गया, जिस कारण अधिकांश ट्रेनों को लेटलतीफी का सामना नहीं करना पड़ा. ब्लॉक अवधि के दौरान कपरपुरा के आसपास के क्षेत्र में ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है