:: यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दी, मची रही अफरातफरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गाड़ी- 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री का शव ट्रेन से नहीं उतारे जाने को लेकर गुरुवार को जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों के विरोध के बाद ही मृतक को ट्रेन से उतारा जा सका. मृतक की पहचान अख्तर (37) के रूप में हुई है, जो अररिया जिले के बलुआ गांव के निवासी थे. जीआरपी ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. अख्तर के पास से सूरत से मुजफ्फरपुर का टिकट मिला है. वह ट्रेन के बी-3 कोच में 60 नंबर कंफर्म बर्थ पर यात्रा कर रहे थे. उनके साथ उनके साले मुस्तफी आलम भी थे. मुस्तफी आलम ने बताया कि अख्तर पहले से बीमार थे और सूरत में इलाज कराकर लौट रहे थे. सोनपुर से पहले तक वे सभी से बातचीत कर रहे थे, लेकिन सोनपुर में अचानक उनकी मौत हो गयी, इसकी सूचना तुरंत टीटीइ को दी गयी, जिन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया. इसके बाद हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रेल चिकित्सक के साथ जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट किया गया.
साथ में परिजन ने बताया कि मृत यात्री को हाजीपुर में ही उतारना चाहते थे, लेकिन किसी ने नहीं उतारा और ट्रेन मुजफ्फरपुर आ गयी. स्ट्रेचर की जगह व्हीलचेयर लेकर रेल कर्मी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार उसी दौरान मिथिला एक्सप्रेस में भी किसी यात्री को सिर दर्द की शिकायत थी, जिस कारण चिकित्सकीय दल उस यात्री को अटेंड करने चले गए. इस बीच अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन चलने लगी, जिससे कोच के यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे. कुछ यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दी. जिसके बाद रेल चिकित्सक के पहुंचने और मृत घोषित करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. इस बीच ट्रेन करीब एक घंटे रुकी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है