संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा से संबंधित तैयारी पूरी कर ली है. जिले के सभी थानों पर शांति समिति की बैठक करके लोगों से आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गयी है. एसएसपी सुशील कुमार ने आम जनता से शांतिपूर्ण माहौल में और सद्भाव बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है. जिला पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि जुलूस निकालने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा. न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आवाज की तय की गई सीमा का उल्लंघन डीजे से होता है. ऐसे में किसी भी प्रकार की जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई भी डीजे का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसे जब्त कर डीजे संचालक एवं जुलूस समिति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. तलवार, भाला, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गंडासा या अन्य हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन गैरकानूनी है. अतः सभी प्रकार के हथियार के प्रदर्शन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. कट्टरपंथी, असामाजिक, सांप्रदायिक एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधि एवं जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली भाषण पर सख्त मनाही है. उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विवादास्पद स्थलों के नजदीक धार्मिक उन्माद वाले टिप्पणी, नारे और हुड़दंग की सख्त मनाही है. बिहार राज्य में पूर्णतः शराबबंदी है. शराब पीकर हुड़दंग करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखी हुई है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के धर्म व समुदाय को आहत करने वाली भड़काऊ टिप्पणी पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इमरजेंसी सेवाओं के लिए 112 डायल पर संपर्क करें साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है