:: ट्रेनों में यात्रियों को नहीं होगी पानी की दिक्कत, सोनपुर रेलमंडल की नयी पहल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेल यात्रियों को अब लंबी दूरी की ट्रेनों में पानी खत्म होने की शिकायत से जूझना नहीं पड़ेगा. भारतीय रेलवे के सोनपुर रेलमंडल ने एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, मंडल ने बरौनी और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर साइड वाटर फिलिंग की विशेष व्यवस्था के लिए 56.39 लाख से अधिक का टेंडर जारी किया है. इस नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद, बरौनी और मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में पानी भरने की सुविधा अलग से उपलब्ध होगी. यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि आधुनिक एलएचबी कोचों में पानी की खपत अधिक होती है, और पानी खत्म होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं. यात्रियों की असुविधा को देखते हुए, सोनपुर रेलमंडल ने इन दो प्रमुख स्टेशनों पर पानी भरने की व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया है. यह योजना यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाएगी. वहीं लंबी यात्रा के दौरान पानी की कमी के कारण किसी को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि हाल में लगभग ट्रेनों में हर दिन पानी की समस्या सामने आती है. दो से तीन सौ किमी. तक बगैर पानी के लोग सफर करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है