वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने संगठन के प्रखंड अध्यक्ष, महासचिव और सक्रिय साथियों के साथ आंदोलन की रणनीति तैयार की. राजेश यादव ने कहा कि विभाग के ढुलमुल रवैया के कारण शिक्षक हताश और परेशान हैं. शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर 21 जून को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक प्रदर्शन करेंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो पूरे बिहार में चक्का जाम होगा. सीतामढ़ी के प्रभारी जीतन सहनी, शिवहर प्रभारी मायाशंकर कुमार ने कहा कि सभी संवर्ग के शिक्षक इस आंदोलन में भाग लें नहीं तो सरकार और विभाग हमेशा प्रताड़ित करते रहेंगे. बैठक में प्रमोद कुमार, मुकेश गुप्ता, संजीव समीर, अनिल ठाकुर, ललित मिश्र, सुनील कुमार, संजीव कुमार, रंजीत यादव, देवेन्द्र राम, मो.मुर्तजा, राजीव राय, ओमप्रकाश ठाकुर, समशाद अहमद साहिल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सुधीर कुमार, संजय कुमार, रवि कुमार, रंजीत सहनी, काजिम अलि, राजेश कुमार, नाजिर असरार आरफी, नीरज द्विवेदी, राजीव शेखर, पवन कुमार, जीत लाल राम, रामजन्म भगत, राकेश कुमार रौशन, कमलेश कुमार मौके पर मौजूद थे. यह जानकारी तिरहुत प्रमंडल के संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है