मुजफ्फरपुर. भारतीय सेवादल और मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को साहू पोखर स्थित बड़ी मंदिर के प्रांगण में बैठक की गयी. रेल प्रशासन द्वारा तोड़े गए मंदिर व रेलवे कॉलोनी के अन्य मंदिर को नोटिस भेजे जाने के विरुद्ध तीसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. अध्यक्षता भारतीय सेवा दल के अध्यक्ष विक्रम सर्राफ ने की. इस मौके पर मंदिर नव निर्माण समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर रेल प्रशासन द्वारा मंदिर नवनिर्माण की दिशा में नीति तैयार नहीं की जाती है तो अप्रैल को काला दिवस मनाया जायेगा और मांगों के समर्थन में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. बैठक में सुंदरी देवी, राघवेंद्र राज राघव, दिलीप कुमार, रूपेश कुमार, पंकज कुमार, आदित्य कुमार ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है