23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में चोरी करते दो महिला चोर गिरफ्तार, 85 हजार का सामान बरामद

Thief arrested, goods worth 85 thousand recovered

पूर्णिया की रहने वाली है, दोनों महिला चोर, हाल में मोतिहारी गिरोह भी सक्रिय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को दो महिला चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. इनके पास से चोरी का लगभग 85,000 रुपये का सामान बरामद किया गया है. घटना सुबह करीब 10:10 बजे की है, जब गाड़ी संख्या 01044 (एलटीटी-समर एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 पर पहुंची थी. इसी दौरान ट्रेन के कोच संख्या ए-1 से चोरी को लेकर हो-हल्ला होने लगा. आरपीएफ स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों की निशानदेही पर, महिला बल सदस्यों की मदद से दो महिलाओं को पकड़ा. इनमें से एक महिला की गोद में एक दूधमुंही बच्ची भी थी. प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर पूछताछ करने पर महिलाओं ने अपना नाम चुटली देवी और विक्की देवी बताया. दोनों पूर्णिया जिले के कस्बा थाना अंतर्गत दोगछी तारानगर की निवासी हैं. शोर मचाने वाले व्यक्ति, यशवंत मनी राय (21 वर्ष, दरभंगा निवासी) ने बताया कि वह अपनी बुआ पूर्णिमा कुमारी (सीतामढ़ी निवासी) को मुंबई जाने वाली ट्रेन में चढ़ाने आए थे. इसी दौरान पर्स और सामान चोरी हुआ. दोनों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल व नगद बरामद हुआ. लिखित शिकायत के बाद मामले जीआरपी को सौंप दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम मे राजेंद्र कुमार सिंह, शंभूनाथ साह, लालबाबू खान, श्वेता लोधी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel