23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के पीछे का ग्रील उखाड़ कर चोरों ने दस लाख की संपत्ति चुराई

Thieves stole property worth Rs 10 lakh

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा महाराणा प्रताप नगर गली नंबर – 10 निवासी विनय कुमार सिंह के घर के खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोरों ने दस लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग तलाश रही है. प्राथमिकी में विनय कुमार सिंह ने बताया है कि बीते 23 अप्रैल की रात चोरों ने एक से तीन बजे के बीच में उनके घर की खिड़की उखाड़ कर घर के अंदर घुस गया. अलमारी को तोड़कर उसमें रखा सोने का हार , सोने का चैन तीन , कान का बाली चार, नथिया एक पीस, कंगन दो पीस, अंगूठी चार पीस, झुमका एक पीस, पायल दो पीस और नगद पंद्रह हजार रुपये चोरी कर लिया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: श्राद्ध क्रम में शामिल होने गांव गए थे गृहस्वामी, तीन लाख की चोरी मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा वार्ड नंबर- 11 में किराये के मकान में रहने वाली वंदना कुमारी के बंद घर से चोरों ने तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वह सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना के मझौली पचदही गांव की रहने वाली है. पिछले आठ साल से वह खबड़ा मलंग स्थान के समीप किराये के मकान में रह रही है. बीते 23 अप्रैल की सुबह श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए वह पैतृक गांव चली गयी थी. अगले दिन मकान मालिक ने सूचना दिया कि उनके कमरे का ग्रिल उखड़ा हुआ है. कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. सूचना मिलने के बाद जब वह पहुंची तो देखा कि कमरे में रखा आठ हजार नकदी व सोना चांदी के आभूषण जिसमें लॉकेट लगा सोने की चेन, दो जोड़ी कान की बाली, तीन जोड़ी अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी का पायल आदि चोरी कर लिया. मामले को लेकर पीड़िता ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel