फोटो दीपक :: 21
सशक्त स्थायी समित की मीटिंग
::: अवैध निर्माण पर लगेगी लगाम, अतिक्रमण भी होगा साफ
::: रेवा घाट से जल भर कर बाबा नगरी पहुंचने वाले कांवरियों की भी ख्याल रखेगा प्रशासन, रामदयालुनगर रोड को पहले से ही किया जा रहा है चकाचक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेले के मद्देनजर मुजफ्फरपुर शहर में बाबा गरीब नाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. सोमवार को महापौर निर्मला साहू की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. श्रावणी मेले के दौरान बाबा गरीबनाथ नगरी पहुंचने के लिए इस बार दो प्रमुख मार्गों पर विशेष व्यवस्था की जायेगी. सोनपुर-पहलेजा से जल लेकर हाजीपुर-रामदयालु नगर के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ, रेवा घाट से जल बोझ कर भगवानपुर के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खास इंतजाम होंगे.बैठक में फरदो पुल से लेकर भगवानपुर, माड़ीपुर होते हुए बाबा नगरी तक की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. जहां कहीं भी नाले खुले होंगे, उन पर युद्धस्तर पर स्लैब डाले जायेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जहां-जहां लाइट की आवश्यकता होगी. नगर निगम लाइट की खरीदारी कर लगाने की कार्रवाई भी करेगा. इसके अलावा, सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई अन्य एजेंडों पर भी चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी मिली. इसमें शहर में कई नई सड़कों और नालों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गयी. इसमें इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा के मुख्य गेट पर बने गड्ढे को भरने और नये सिरे से निर्माण करने का आदेश दिया गया. हालांकि, नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने पहले ही इंजीनियरों को इसका एस्टीमेट बनाने का निर्देश दे दिया था, और अब इस कार्य को अविलंब पूरा किया जायेगा. मीटिंग के दौरान मुख्य रूप से उप महापौर डॉ मोनालिसा, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, राजीव कुमार पंकू, केपी पप्पू, अभिमन्यु चौहान, अमित रंजन आदि मौजूद थे.
बॉक्स ::: मीटिंग के दौरान लिये गये महत्वपूर्ण फैसले
– बेतरतीब तरीके से हो रहे अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाने एवं ग्रीन कवर कर निर्माण करने का आदेश.
– श्रावणी मेला के दौरान खुले में मांस-मछली की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आदेश.– शहर की सड़कों एवं चौक-चौराहों को सख्ती के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आर्थिक दंड लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई का आदेश.
– सिकंदरपुर स्टेडियम के बगल में छोटे-छोटे बच्चों के खेलने के लिए एक नया स्टेडियम निर्माण का आदेश.– सभी वार्ड में पार्षदों के लिए बनने वाले ऑफिस को अविलंब निर्माण शुरू कराने का आदेश.
– पार्षद व जनता की तरफ से मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई के तुरंत बाद डिजिटल तरीके से शिकायकर्ता को अवगत कराने का आदेश.बॉक्स ::: वार्ड नंबर 07 व 12 में भी एक रोड व नाला निर्माण की मंजूरी
मीटिंग के दौरान शहर के वार्ड नंबर 07 व 12 में एक रोड व नाला निर्माण की मंजूरी मिली है. इसके अलावा अंचल स्तर पर पार्षदों के साथ हुई मीटिंग में कुछ प्रमुख समस्याएं सामने आयी थी. नगर आयुक्त ने उन समस्याओं के निराकरण के लिए भी एक प्रस्ताव रखा, जिसे भी सशक्त स्थायी समिति ने मंजूरी प्रदान कर दिया है. नये विज्ञापन नियमावली की मंजूरी समिति से मिल गयी है. हालांकि, रेट तय करने के लिए समिति ने महापौर को अधिकृत कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है