मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र एक माेहल्ले में युवती के साथ छेड़खानी व अपहरण के आरोपी ने केस उठाने का दबाव बनाने के लिए उसके घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपी ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और गाली-गलौज करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. युवती की मां और पिता ने काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया कि पिछले वर्ष युवती के साथ छेड़खानी और अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले में आरोपी की जमानत कोर्ट से खारिज हो चुकी है.इसके बावजूद आरोपी व उसके परिजन लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. शनिवार रात आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ पीड़िता के घर पर हमला कर दिया. जानकारी मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है