डीएम व एसएसपी श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे फकुली लाखों भक्त पहलेजा से गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ पर करते हैं जलाभिषेक प्रतिनिधि, कुढ़नी पवित्र माह सावन में प्रतिवर्ष लाखों कांवर भक्त श्रद्धालु पहलेजा से गंगाजल लेकर प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते है. इसकी तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार व एसडीएम सहित जिले व कुढ़नी के पदाधिकारी का काफिला फ़कुली चौक पर पहुंचा. इस दौरान डीएम ने फ़कुली से लेकर मुजफ्फरपुर तक कांवर भक्तों की सुरक्षा, बिजली, पेयजल, शौचालय, ठहराव की व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. डीएम ने फकुली से लेकर शहर तक में तीन बड़ा टेंट लगाने का निर्देश दिया. शुद्ध पेयजल को लेकर पीएचईडी के अधिकारी को निर्देश दिया. निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर भी निर्देश दिया. वहीं कई जगहों पर सफाई के साथ शौचालय की व्यवस्था का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को एंबुलेंस के साथ मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया. बड़े और छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रखने का भी निर्देश दिया. किसी भी स्थिति में कांवर भक्तों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया. इस तरह से कई तरह का दिशा निर्देश दिया. इस दौरान कुढ़नी से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है