26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम के दिखे तीन रंग, धूप, घने बादल और फिर शहर तरबतर

शहर में बुधवार को मौसम के तीन रंग दिखे. पहले धूप हुई और अचानक घने बादल छा गये. कुछ ही पलाें में बारिश से फिर शहर तरबतर हो गया.

फोटो – दीपक

दिनभर बदलता रहा मिजाज, धूप-छांव के साथ घने बादल और बारिश का अनोखा खेल

चिलचिलाती गर्मी के बीच छा गये बादल, 15 मिनट तेज बारिश हुई और फिर तीखी धूप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में बुधवार को मौसम के तीन रंग दिखे. पहले धूप हुई और अचानक घने बादल छा गये. कुछ ही पलाें में बारिश से फिर शहर तरबतर हो गया. प्रकृति के इस अजीबोगरीब मिजाज ने लोगों को हैरत में डाल दिया.

चिलचिलाती धूप के बीच अचानक घने काले बादल छा गए. इसके बाद करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई. बारिश थमते ही कुछ पल बीते होंगे कि फिर से तीखी धूप का सामना करना पड़ा. मौसम के इस लगातार बदलते रूप से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. अजीब बात यह रही कि शहर के कुछ हिस्सों में जहां कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई, वहीं कुछ इलाके पूरी तरह सूखे रहे. यह क्षेत्रीय भिन्नता भी लोगों के लिए चौंकाने वाली रही. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की गति 12.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही व हवा की दिशा पुरवा थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का अप्रत्याशित मौसम अक्सर स्थानीय वायुमंडलीय दबाव व नमी के स्तर में तेजी से बदलाव के कारण होता है. हालांकि, इतने कम समय में धूप, घने बादल व फिर तेज बारिश कम देखने को मिलती है.

यात्री से लेकर राहगीर हुए परेशान

मौसम के इस बदले मिजाज ने खासकर दैनिक यात्रियों व बाहर काम करने वालों को काफी परेशान किया. जब लोग घरों से निकले तो तेज धूप थी, फिर अचानक बादल और बारिश ने उन्हें हैरान कर दिया. इसके बाद फिर से धूप ने उमस व गर्मी बढ़ा दी. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे अपने साथ छाता रखें या नहीं, डॉक्टरों ने भी इस तरह के मौसम परिवर्तन में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है, क्योंकि यह अचानक तापमान परिवर्तन सर्दी-जुकाम व अन्य मौसमी बीमारियों का कारण बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel