मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर नगर निगम में अब तीन प्रभारी प्रधान सहायक कार्यरत होंगे. रोजी मसीह, जो प्रधान सहायक के पद पर हैं, पूर्व की तरह आवास शाखा का कार्यभार संभालेंगी. वहीं, सुनील कुमार, जिन्होंने लगभग एक वर्ष तक प्रभारी प्रधान सहायक के रूप में कार्य किया था. नगर निगम कार्यालय में फिर से लौट आये हैं. तत्कालीन नगर आयुक्त नवीन कुमार ने उन्हें प्रधान सहायक के पद से हटाकर पार्क का प्रभारी बनाया था. अब वे पार्क प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए निगम कार्यालय में प्रभारी प्रधान सहायक का भी दायित्व निभायेंगे. उन्हें विकास शाखा, कंप्यूटर कोषांग, अभिलेखागार, राजस्व शाखा और ट्रेड लाइसेंस आदि शाखाओं से संबंधित कार्यों की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नूर आलम को भी प्रभारी प्रधान सहायक नियुक्त किया गया है. नूर आलम सामान्य शाखा, विद्युत, वाहन यार्ड सह वर्कशॉप, जन्म मृत्यु शाखा, स्टॉल, विज्ञापन और लोक शिकायत सहित कई महत्वपूर्ण शाखाओं का कार्यभार संभालेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है