23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर की तीन छात्राएं रहस्यमयी ढंग से गायब, एक की लोकेशन पानीपत मिली

इंटर की तीन छात्राएं रहस्यमयी ढंग से गायब, एक की लोकेशन पानीपत मिली

बरूराज थाना के मनोहर छपरा गांव की रहने वाली है तीनों छात्राएं

छात्राओं ने कहा-ले रही हूं सर्टिफिकेट, प्रिंसिपल बोले-कॉलेज ताे आयीं ही नहीं

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीबी कॉलेजिएट में इंटर का सर्टिफिकेट लेने के लिए घर से निकली पारू की तीन छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयी है. उनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच की है. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन जब कोई भी सुराग नहीं मिला तो वे पारू थाना के मनोहर छपरा गांव से मंगलवार को नगर थाने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी है. गायब छात्राओं में शंकर महतो की पुत्री सरिता, ताजमहल महतो की पुत्री ममता नंदू महतो की पुत्री पिंकी शामिल है. परिजनों के अनुसार तीनों घर से सोमवार की सुबह बीबी कॉलेजिएट जाने के लिए निकली थीं. उनका घर आसपास में ही है. देर शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटीं तो खोजबीन शुरू की.

बताया जाता है कि गायब छात्राएं ग्रामीण शमीम अख्तर से संपर्क कर मदद की गुहार लगायी हैं. उसने मुजफ्फरपुर जंक्शन, इमली चट्टी और बैरिया बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड समेत कई जगहों पर ढूंढ़ा लेकिन लापता तीनों छात्राएं नहीं मिलीं. परिजन ने पुलिस को बताया कि घर से निकलने के बाद वह एक बार कॉल कर बताई कि हमलोग बीबी कॉलेजिएट में अपना सर्टिफिकेट ले रहे हैं. समय करीब साढ़े दस बजे के बाद से उनका मोबाइल ऑफ आ रहा है. अनहोनी की आशंका को लेकर तीनों छात्रा के परिजन दहशत में हैं.

नगर थाने के मुंशी जब बीबी कॉलेजिएट जांच के लिए पहुंचे तो प्रिंसिपल ने कहा कि तीनों छात्राएं पहुंची ही नहीं. तीन छात्राओं में से एक से एक का मोबाइल ऑन है, जिसका लोकेशन पानीपत में मिला है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों छात्रा को पुलिस ट्रेस कर रही है. ग्रामीणों की मानें तो मंगलवार शाम करीब पांच बजे पता चला है कि पानीपत में घूमने के बाद तीनों छात्रा दिल्ली के लिए बस पकड़ी हैं. उसके आधार पर तीनों का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. नगर पुलिस का कहना है कि आवेदन के बाद कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर जानकारी मांगी गई थी. इसके साथ ही सोमवार को पुलिस पदाधिकारी भी कॉलेज में पहुंच कर जांच और इस संबंध में पूछताछ की. लेकिन तीनों के संबंध में वहां नहीं जाने की बात सामने आई है. फिलहाल बरूराज पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है. बरुराज थानेदार अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मामले में परिजन के आवेदन पर केस दर्ज हो गया है. प्रारंभिक जांच में तीनों छात्राओं के पंजाब में घूमने की बात सामने आयी है. छात्रा अपने परिजन से संपर्क में है. सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है.

सिकंदरपुर की तीन छात्राएं मथुरा में कर ली थीं सुसाइड

एक साल पहले सिकंदरपुर व बालूघाट की तीन छात्राएं अपने घर से लापता हो गयी थीं. इसके 10 दिन के बाद उनका शव मथुरा में रेलवे ट्रैक पर मिला था. तीनों छात्राओं की मौत के बाद जिला पुलिस की जांच पर कई सवाल उठा था. केस के आइओ दारोगा मोहन कुमार का कहना है कि तीनों बच्ची के परिजन का डीएनए जांच के लिए ब्लड का सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट लेने के लिए जल्द ही वह पटना जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel