13 नामजद में से अब तक चार आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी भैंस चोर होने के संदेह में कटरा के युवक की पीटकर कर दी गयी थी हत्या प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में भैंस चोरी का आरोप लगाकर कटरा निवासी कमलेश सहनी हत्याकांड में पुलिस की लगातार सघन छापामारी जारी है. पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं पूर्व में ही एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मुख्य नामजद आरोपी विश्वनाथ राय, सुमित कुमार व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अभी तक 13 नामजद आरोपी में चार आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस द्वारा लगातार सघन छापामारी जारी है, जल्द ही अन्य सभी फरार आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा. जानकारी हो कि भैंस चोरी के संदेह में कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव के एक साधारण मजदूर को पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करने अपने घर से समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव अपने बहन के घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में उसे भैंस चोर समझकर रमौली गांव में उसकी हत्या कर दी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है