प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप ओवरब्रिज पर स्कूटी और बाइक में टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक सवार दंपती और स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की एंबुलेंस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि घटना ओवरटेक करने के दौरान हुई. घायलों की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगरारी निवासी शालीग्राम प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी, जसौली निवासी संतोष कुमार और उनकी पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि निर्मला देवी देवरिया से टेंगरारी अपने घर लौट रही थी़ वहीं संतोष कुमार अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर बच्ची को लेने जा रहे थे. साहेबगंज :: बेटी से मिलने जा रही महिला हादसे में जख्मी साहेबगंज रजवाड़ा स्थित आरडी-44 पुल के पास एसएच-74 पर बुधवार को बाइक दुर्घटना में बखरा बाजार निवासी कुंती देवी (60) गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह अपने दामाद के साथ अपनी बेटी के घर साहेबगंज जा रही थी. उधर, मकड़ीटोला के पास एसएच-74 पर बाइक दुर्घटना में देवघड़ा निवासी शिवनाथ चौधरी (25) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज सीएचसी में हुआ. बताया गया कि दोनों घटनाएं बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर जाने के कारण हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है