एक बाइक सवार को गंभीर स्थिति में किया गया रेफर औराई. थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव के सिमान पर स्थित सरकारी स्कूल के समीप दो बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया़ एक युवक की स्थिति नाजुक है. वहीं दो अन्य बाइक सवार भी चोटिल है़ दोनों एक ही बाइक पर सवार था़ हादसे के बाद दोनों बाइक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी बलम सहनी ने बताया कि दोनों फरार बाइक सवार बलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक अचेतावस्था में है़ वह रुन्नीसैदपुर थाने के बैलनगर गांव का बताया जा रहा है. लोगों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची और दोनों की बाइक को जब्त कर गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है