औराई. थाना क्षेत्र के भरथुआ रिंग बांध के निकट बुधवार की रात पुलिस ने शराब के साथ तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि भरथुआ रिंग बांध पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. शराब की गणना के बाद 2379.96 लीटर की बोतल मिली. लोगों का कहना था कि कुछ देर पहले ही पिकअप वाहन से शराब की खेप कारोबारियों ने मंगायी थी. तब तक पुलिस को जानकारी मिल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब के साथ तीन कारोबारी को रंगेहाथ पकड़ लिया. पकड़ाये कारोबारी औराई के बेदौल कोन्हा टोला निवासी हरेंद्र सहनी, नयागांव परसमा निवासी राजकुमार सहनी एवं औराई के ही मधुबन गांव का रहने वाला मुन्नू साह को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए हरेंद्र सहनी एवं राजकुमार सहनी पर पूर्व से ही आधे दर्जन संगीन मामले दर्ज है. पूछताछ में 10 अन्य धंधेबाजों का नाम सामने आया है. सभी को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी पुलिस के गिरफ्त में आ जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है