संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड में हुए पंचायत रोजगार सेवक मो. मुमताज अहमद की हत्या में पुलिस मैनुअल व टेक्निकल दोनों तरीके से सुराग तलाश रही है. बताया जाता है कि शनिवार को तीन संदिग्ध से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. तीनों से हत्याकांड को लेकर कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ है. पुलिस हत्याकांड के बाद लूटे गए मोबाइल फोन का सुराग तलाश रही है. नगर डीएसपी वन के नेतृत्व में गठित एसआइटी लगातार हत्याकांड के खुलासे को लेकर कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच कर रही है. मृतक के भाई ने एफआइआर में जो सात दिनों से हत्या की धमकी मिलने की बात कही थी. पुलिस उन बातों का सत्यापन कर रही है. वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड जहां वह कार्यरत थे. वहां के कई कर्मियों से पुलिस पूछताछ करेगी. उनका बयान दर्ज किया जाएगा. हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक हत्यारें का ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की सभी संभावित बिंदुओं पर सुराग तलाश जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है