24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरक्षण केंद्र से टिकट बिचौलिया को किया गिरफ्तार

आरक्षण केंद्र से टिकट बिचौलिया को किया गिरफ्तार

फर्जी आधार कार्ड और नगद राशि भी बरामद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर रेलवे आरक्षण केंद्र पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टिकट बिचौलिया को गिरफ्तार किया है. यह बिचौलिया कथित तौर पर दूसरों के नाम पर तत्काल टिकट लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ा गया. आरपीएफ ने आरोपी के पास से अवैध रूप से बुक किए गए टिकट बरामद की है. गिरफ्तार टिकट बिचौलिया सुधीर कुमार चौधरी, कांटी थाना क्षेत्र के चकबरकुरबा का निवासी है जो वर्तमान में संजय सिनेमा रोड में एक मार्केट के समीप रहता है. वह आरक्षण काउंटर संख्या तीन से टिकट लिया था. उसके पास से टिकट के साथ 9,420 रुपये जब्त की गयी है. उसने पुलिस टीम को बताया कि जीरोमाइल निवासी टिकट बिचौलिया सुनील कुमार द्वारा पांच सौ रुपये टिकट कटाने के लिए दिया. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी पकड़ा गया है. पूछताछ कर बाद में मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से टीम निगरानी कर रही थी. शुक्रवार को पता चला कि तीन नंबर काउंटर से टिकट दलाल टिकट प्राप्त कर रहा है. सूचना पर सोनपुर आरपीएफ क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने एक टीम बनायी. उसमें एसआइ धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमरेश कुमार, एएसआइ राजेश कुमार, सुनील दत्त राय, प्रधान आरक्षी राजकिशोर मिश्र व आरक्षी रवि प्रकाश सिंह को शामिल किया गया. सभी ने छापेमारी कर टिकट, नकद के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद टिकट दलालों के साथ कुछ आरक्षण क्लर्कों के मिलीभगत होने की बात सामने आयी है.

इन जगहों का लिया था तत्काल टिकट

– गाड़ी संख्या- 11062 पवन एक्सप्रेस के दरभंगा से लोकमान्य तिलक का 24 मई का पीएनआर पर कुल चार व्यक्ति का टिकट पाया गया. इसके साथ ही एक पुराना की-पैड मोबाइल व संतोष कुमार के नाम का आधार कार्ड, पता गोरौल वैशाली जिला बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel