विश्व तंबाकू दिवस पर ब्रह्माकुमारी व सदर अस्पताल प्रबंधन ने निकाली रैली दीपक – 17 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्था व सदर अस्पताल प्रबंधन के संयुक्त बैनर तले आमगोला से रैली निकाली. वक्ताओं ने कहा-तंबाकू कैंसर की मुख्य वजह है. अच्छे जीवन के लिए इसे छोड़ दें. नेतृत्व ब्रह्माकुमारी बहन सीता, डॉ फणीश चंद्र, माउंट आबू से आये पुरुषोत्तम, भास्कर, अरविंद, बबीता व पुष्पा ने किया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ नवीन, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला प्रभारी डॉ रवियांश कुमार रहे. मौके पर डीपीएम रेहान अशरफ, शिमला से आए वैदिक प्रवक्ता स्वामी ओंकारानंद सरस्वती, सीता व डॉ नवीन ने तंबाकू मुक्ति के लिए विचार रखे. संचालन होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की डॉ आकांक्षा व डॉ अवंतिका ने किया. अंत में चित्रांकन प्रतियोगिता में एएनएम नर्सों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है