24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह: पीएचडी शोधार्थियों व टॉपर्स को मिलेगी उपाधि और गोल्ड मेडल

PhD researchers and toppers will receive degrees and gold medals

दीपक 15

तैयारी को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक

54 मास्टर कोर्स के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजेंगे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू 25 अगस्त को दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा. इस समारोह में 1 नवंबर 23 से 15 जुलाई 25 के बीच पीएचडी पूरी करने वाले शोधार्थियों को उपाधियां दी जायेंगी. इसके साथ ही 54 मास्टर कोर्स के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इसमें स्नातकोत्तर (पीजी) के 22 विषयों के टॉपर्स के साथ-साथ लॉ, एमसीए, होम्योपैथी व आयुर्वेद के टॉपर्स भी शामिल होंगे.

कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई स्टीयरिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में मेडल व उपाधि वितरण को लेकर अहम निर्णय लिए गए. समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि बनेंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान समारोह की अध्यक्षता करेंगे. दोनों के हाथों किस छात्र को मेडल दिया जायेगा, इसकी तैयारी भी पहले से ही कर ली जायेगी. कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि पीएचडी की उपाधि के संबंध में यह तय किया गया है कि 1 नवंबर 23 से 15 जुलाई 25 तक जिन शोधार्थियों के पीएचडी का अंतिम रिजल्ट घोषित हो चुका है, उन्हें दीक्षांत समारोह में उपाधि मिलेगी.

तैयारियों के लिए दर्जनभर कमेटियां गठित

समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विवि की ओर से दर्जनभर कमेटियां गठित की गयी हैं. इन कमेटियों में भोजन, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, निमंत्रण, मीडिया व गोल्ड मेडल सहित अन्य जिम्मेदारियां अलग-अलग टीमों को सौंपी गयी है. प्रो बीएस राय ने बताया कि विवि ने सभी कमेटियों के लिए संयोजक (कन्वेनर) नियुक्त किए हैं और सदस्यों का चुनाव करने की जिम्मेदारी उन्हीं संयोजकों को दी गयी थी. प्रो राय ने पुष्टि की कि सभी कमेटियां अब पूरी तरह तैयार हैं, और बैठक में सभी संयोजक अपनी टीम की सूची के साथ उपस्थित थे. 17 जुलाई को कुलपति की अध्यक्षता में पूरी टीम की बैठक बुलाई जायेगी. इसके बाद सभी टीमें कुलपति के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने में जुट जायेंगी.

रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जुलाई तक का समय

समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू होगी और छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया जायेगा. पहले 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन पूरा करने की योजना थी, लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. अगले एक-दो दिनों में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रो बीएस राय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क दो हजार रुपये होगा. इसके साथ ही, अतिथियों, मेडल प्राप्त करने वाले और उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रेस भी फाइनल हो चुका है. समारोह से संबंधित अन्य तैयारियों की रूपरेखा भी इस सप्ताह तैयार कर ली जायेगी और उसी के अनुसार कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel