24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णांक 75 और छात्र काे परीक्षा में दे दिये 79 अंक

बीआरएबीयू के अतिथि गृह में छात्र संवाद हुआ. इसमें सीतामढ़ी, बेतिया, वैशाली व मोतिहारी समेत जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी समस्या लेकर पहुंचे.

दीपक – 20

छात्र संवाद का आयोजन, अब सुधार के लिए विवि का चक्कर काट रहा है छात्र

डिग्री के लिए विद्यार्थियों ने दिया आवेदन, बोले-पावती जमा करने पर भी नहीं बनी

अफसरों का आश्वासन, कहा- निर्धारित अवधि में ही होगा समस्याओं का समाधान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू के अतिथि गृह में छात्र संवाद हुआ. इसमें सीतामढ़ी, बेतिया, वैशाली व मोतिहारी समेत जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी समस्या लेकर पहुंचे. कई विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले दो-तीन छात्र संवाद में आने के बाद भी अबतक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने कहा कि विद्यार्थियाें की समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा. अब उन्हें भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. स्नातक सत्र 2022-25 के छात्र धनंजय कुमार का परिणाम इसलिए पेंडिंग है, क्योंकि उन्हें 75 अंकों की परीक्षा में 79 अंक दिए गये हैं.

प्रथम वर्ष के सब्सिडयरी का पेपर 75 अंकों का था. इसमें उसे 79 अंक दिए गये हैं. इसमें सुधार के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसमें शीघ्र सुधार कर परिणाम वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा. स्नातक सत्र 2022-25 की छात्रा नेहा खातून ने आवेदन में कहा कि वह पेपर-2 की परीक्षा में शामिल हुुई थी. इसके बाद भी रिजल्ट पेंडिंग है. छात्रा ने मेमो व उपस्थिति का प्रमाण भी दिया है. इसके बाद भी उस पेपर में अंक नहीं मिलने से पेंडिंग है. 2017-20 में स्नातक उत्तीर्ण हुई छात्रा शिल्पा कुमारी ने मूल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया. कहा कि एसबीआइ में उसका चयन हुआ है. निर्धारित अवधि में प्रमाणपत्र जमा करना है. कहा गया कि शीघ्र उसे प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने की. मौके पर अतिथि गृह के इंचार्ज डॉ अमर बहादुर शुक्ला समेत परीक्षा विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

अंकपत्र के लिए विद्यार्थी लगा रहे चक्कर

बीते दिनों हुई विभिन्न कोर्स की परीक्षाओं के बाद से विद्यार्थी अंकपत्र के लिए विवि का चक्कर लगा रहे हैं. वैशाली के एग्जाल्ट कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने कहा कि 2021-24 के प्रथम वर्ष का अबतक अंक पत्र नहीं मिला है. एमएसकेबी कॉलेज की छात्रा गुड़िया ने बताया कि प्रथम व द्वितीय वर्ष का अंक तृतीय वर्ष में नहीं जोड़ा गया है. इस वजह से रिजल्ट पेंडिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel