साहेबगंज. सीएन कॉलेज में शनिवार को आयोजित समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ सीएस राय ने पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह राजू को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्राचार्य डॉ राय की मांग पर पर्यटन मंत्री डॉ राजू ने कॉलेज में डेयरी,फूड प्रोसेसिंग,साइंस व कॉमर्स संकाय में पीजी की पढ़ाई के साथ ही होम साइंस व मनोविज्ञान की पढ़ाई की मान्यता दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सीएन कॉलेज को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने को पहल करने की बात कही. इसके पहले उन्होंने कॉलेज के संस्थापक चंद्रदेव नारायण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ सीएस राय, संचालन प्रो डॉ दिनेश प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन प्रो डॉ मिथिलेश कुमार ने किया. वक्ताओं में मंत्री के प्रतिनिधि रामनरेश मालाकार, बीएड के एचओडी डॉ सुमन कुमार झा, प्रो डॉ अमरेंद्र कुमार पाठक व प्रो डॉ शंभु पासवान शामिल थे. मौके पर सुरेश कुंवर, पंसस कौशल किशोर महतो, छात्र नेता ब्रजेश कुमार, रामबाबु शर्मा, उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है