मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण योजना से करायेंगे
पूर्व मध्य रेल से 85.66 करोड़ रुपये का टेंडर जारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेल (इसीआर) के तहत मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना को गति देने के लिए कवायद तेज हो गयी है. इस परियोजना के तहत कपरपुरा से जीवधारा खंड के बीच विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 85.66 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. यह कदम क्षेत्र में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने व यात्री एवं माल ढुलाई दोनों के लिए क्षमता बढ़ाने की दिशा में बेहतर साबित होगा.पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी इ-टेंडर में कई अहम कार्य शामिल हैं. जिसमें मिट्टी का कार्य व ब्लैंकेटिंग प्रमुख हैं. यह नयी रेलवेलाइन के लिए एक मजबूत और स्थिर आधार प्रदान करेंगे. छोटे पुलों का निर्माण भी परियोजना का एक अभिन्न अंग है, जो विभिन्न जल निकायों बाधाओं को पार करने में सहायक होगा. परियोजना में रिटेनिंग वॉल का निर्माण भी शामिल है, जो मिट्टी के कटाव को रोकने व ट्रैक की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अहम है. इसके अतिरिक्त, प्लेटफॉर्म गेट लॉज का निर्माण किया जायेगा. यह रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधा व सुरक्षा को बढ़ायेगा. एप्रोच रोड का विकास भी योजना का हिस्सा है, जिससे स्टेशनों तक पहुंच आसान होगी.
ट्रेनों की आवाजाही होगी सुगम
यार्ड ड्रेन व वारफेज सहित अन्य जरूरी कार्य भी इस टेंडर के दायरे में आते हैं, जो रेलवे परिचालन की दक्षता और सुरक्षा के लिए अहम हैं. इस परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर-सुगौली मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह निवेश न केवल बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा बल्कि स्थानीय रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभायेगा. अधिकारियों के अनुसार पूर्व मध्य रेल का यह कदम क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण व विस्तार की दिशा में काम करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है