प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के धूमनगर बखरी गांव में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया़ घटना में बाइक सवार वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र की जटौलिया पंचायत के बंगारी निवासी महेंद्र महतो (60) के रूप में हुई, जबकि घायल कवींद्र महतो (50) है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा देने की मांग करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है