करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड में चमरूआ मस्जिद के समीप हुई घटना दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी, एसकेएमसीएच में भर्ती प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच-722 के चमरूआ मस्जिद के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार एक व्यक्ति की ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ मृतक की पहचान निजामुद्दीन कोदरिया के युगल महतो के 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है़ वहीं जख्मी की पहचान रौतनिया के परमेश्वर महतो के पुत्र करण महतो के रूप में हुई है़ जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है़ स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम का कचरा वाला ट्रैक्टर तेज रफ्तार में रौतनिया से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था़ बाइक सवार दोनों युवक भी मड़वन से पकड़ी की ओर जा रहा था़ इसी बीच ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी़ स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां से जख्मी को मड़वन सीएचसी में भर्ती कराया़ जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया़ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है, जबकि दूसरे जख्मी का इलाज कराया जा रहा है़ ————— साहेबगंज :: बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल साहेबगंज. स्थानीय जिराती टोला रोड पर बुधवार को पीछे से आ रही बाइक ने आगे जा रही बाइक में ठोकर मार दी. इस कारण आगे वाली बाइक के सवार मो रेयाज (24) व शहनाज खातून (38) घायल हो गये. इलाज के लिए दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर शहनाज खातून को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. ठोकर मारने वाला चालक बाइक लेकर भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है