Bihar Train News: आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04030 अब आठ जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलायी जायेगी. वहीं, वापसी में मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04029 को नौ जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलाया जायेगा. ये गाड़ियां कुल 15 फेरों तक चलायी जायेंगी.
आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 09 बजे प्रस्थान करेगी
गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं मुरादाबाद 12:00, बरेली जंक्शन 13:32, शाहजहांपुर 14:35, लखनऊ जंक्शन 17:45, सुल्तानपुर 19:35, जौनपुर सिटी 20:52, जौनपुर जंक्शन 21:15, औड़िहार 22:15, गाजीपुर सिटी 23:00, बलिया 23:55 और सुरेमनपुर 00:28 बजे दूसरे दिन, छपरा 01:30, सोनपुर 02:40, हाजीपुर 02:55 और मुजफ्फरपुर 04:30 बजे पहुंचेगी.
मुजफ्फरपुर से सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी
गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर से सुबह 06:15 बजे प्रस्थान करेगी और हाजीपुर 07:20, सोनपुर 07:32, छपरा – 09:45, सुरेमनपुर 10:06, बलिया 10:55, गाजीपुर सिटी 12:25, औड़िहार 13:10, जौनपुर जंक्शन 14:50, जौनपुर सिटी 15:10, सुल्तानपुर 16:30, लखनऊ जंक्शन 18:40, शाहजहांपुर 21:30, बरेली 22:35, मुरादाबाद 00:23 दूसरे दिन, आनंद विहार टर्मिनस आगमन 03:10 पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें आठ साधारण द्वितीय श्रेणी, 11 स्लीपर क्लास और दो एसएलआर कोच शामिल होंगे.
Also Read: Bihar News: पूर्वी चम्पारण का मधुबन बना नगर निकाय, अब शहरों की तर्ज पर होगा इस क्षेत्र का विकास