26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतीपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी, ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा

train window glass broken

कोच संख्या सी-5 की सीट संख्या 75 की खिड़की का शीशा टूटा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 26502) में सोमवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी. मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले पत्थर लगने से ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:16 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर पहुंची. एस्कॉर्ट पार्टी की ओर से पहले ही रिपोर्ट की गयी थी. जिसके अनुसार ट्रेन के कोच संख्या सी-5 की सीट संख्या 75 की खिड़की का शीशा मोतीपुर स्टेशन के पास दक्षिणी तरफ से पत्थर लगने के कारण टूटने की जानकारी दी गयी थी. जिस सीट पर यह घटना हुई, उस पर यात्री सैफ अली यात्रा कर रहे थे. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी है, और यह घटना मोतीपुर स्टेशन से पहले ही हो चुकी थी. यात्री ने बताया कि वे सुरक्षित हैं.

शीशे पर वाटरप्रूफ स्टीकर चिपकाया गया

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले कोचिंग डीपो के रेल कर्मी शीशा रिपेयर के लिए पहुंचे, वहीं आरपीएफ की टीम घटना के बारे यात्रियों से पूछताछ के लिए पहुंच गए. ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह 10:20 में पहुंची. कोचिंग डीपो के रेल कर्मी टूटे हुए शीशे पर वाटरप्रूफ स्टीकर चिपकाया और दरारें को टेपिंग कर बंद किया. ताकि एसी की हवा बाहर नहीं निकल सके. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल कैरेज विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त जांच नोट रिपोर्ट तैयार की गयी.

आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात पर केस

मामले मे रेल एसपी ने मोतीपुर स्टेशन के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाला जा रहा है. इधर मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यात्री से बयान लेने के बाद, जीआरपी, आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे दिन इलाके में छानबीन की. इलाके में कुछ लोगों से असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी ली.

बेतिया मामले में भी चल रही जांच

दूसरी ओर शनिवार की रात बेतिया में हुई पोरबंदर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना को भी जीआरपी, आरपीएफ में काफी गंभीरता से लिया है. आरपीएफ पोस्ट पर बेतिया में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज की गयी है. रेल एसपी खुद सारी घटनाओं की मानिटरिंग कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel