वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनीबाग रोड पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद अतिक्रमण हटा दिया गया है. अब इस सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों की पार्किंग होगी. कोर्ट परिसर के वाहन भी यहीं पार्क किए जायेंगे, जिससे कोर्ट परिसर जाम मुक्त रहेगा. नगर निगम ने पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोबारा अतिक्रमण न हो और सड़क के दोनों तरफ अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाये. यह कदम शहर में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा. कंपनीबाग रोड पर पार्किंग की सुविधा से कोर्ट आने वाले लोगों को राहत मिलेगी, जबकि कोर्ट परिसर में जाम की समस्या कम होगी. इसके साथ ही, अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है