वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मई -जून महीना में अधिकारियों और कर्मियों की सेवानिवृत्ति तथा ट्रांसफर / पोस्टिंग का दौर जारी है. एडीएम लोक शिकायत के रिटायरमेंट तथा डीएसओ और डीएलएओ सहित कई अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर के उपरांत डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इसमें डीएम ने एडीएम लोक शिकायत, डीएसओ तथा डीएलएओ व्यवहार कुशलता की सराहना करते हुए उन्हें कर्मठ, योग्य व अनुभवी पदाधिकारी बताया और उनके स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की. अधिकांश अधिकारियों ने अपने संबोधन में एडीएम लोक शिकायत बृजबिहारी भगत को कूल और जीरो टॉलरेंस का जांच पदाधिकारी बताया, जबकि डीएसओ प्रभात कुमार के मार्निंग वाक, स्पोर्ट्स के प्रति गहरी अभिरुचि तथा कार्य के प्रति जुनून जज्बा को अधिकारियों ने अजूबा कहा. अधिकारियों ने उन सभी के साथ सरकारी – निजी संबंध तथा अनुभव शेयर करते हुए उनके मेहनत, लगन और व्यवहार की सराहना की. अधिकारियों ने एडीएम लोक शिकायत, डीएलएओ, डीएसओ को बुकेभेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. डीएम द्वारा विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत कुल 15 कर्मियों को माला पहनाकर ससम्मान विदाई दी गयी. जिला से स्थापना उपसमाहर्ता टोनी कुमारी, प्रभारी विधि शाखा विजय कुमार, प्रभारी आपदा का भी ट्रांसफर हुआ है. समारोह का संचालन जिला भविष्य निधि पदाधिकारी वैशुर रहमान ने किया. समारोह में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम राजस्व संजीव कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव, जिला कोषागार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है