मुजफ्फरपुर.
सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) के यात्री जमशेद व करण कुमार को सुगौली से मुजफ्फरपुर के बीच किन्नर ने परेशान किया. यात्रियों ने बताया कि किन्नर पैसों के लिए उनके साथ बदसलूकी कर रहा था. शिकायत के बाद, ट्रेन के चकिया स्टेशन पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चकिया की टीम ने लवली राय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किन्नर बानु छपरा, मोतिहारी का रहनेवाला है. उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय बेतिया में प्रस्तुत किया जायेगा. कार्रवाई का नेतृत्व आरपीएफ चकिया के राजेश झा कर रहे थे. शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर तक के रूट में किन्नरों द्वारा यात्रियों से पैसे मांगने व नहीं देने पर मारपीट की घटनाएं आम हो गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है