22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस जवान को लेकर भाग निकला ट्रक चालक, पांच किमी पीछा कर किया गया बरामद

पुलिस जवान को लेकर भाग निकला ट्रक चालक, पांच किमी पीछा कर किया गया बरामद

: पावर हाउस चौक पर ट्रक के अंदर घुसा था डायल 112 का चालक : पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रक का चालक गाड़ी से कूदकर हो गया फरार खलासी को हिरासत में लेकर काजीमोहम्मदपुर पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास चेकिंग के लिए ट्रक की केबिन के अंदर घुसे डायल 112 के जवान को लेकर ट्रक चालक भाग निकला. घटना मंगलवार रात्रि की है. मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. वायरलेस के बाद सदर, करजा और तुर्की समेत अन्य थानों को अलर्ट कराया गया. घेराबंदी के दौरान करजा इलाके से ट्रक को पकड़ कर डायल 112 के चालक को सकुशल बरामद किया गया. ट्रक का चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. लेकिन, पुलिस ने खलासी को हिरासत में लिया है. उससे काजीमोहम्मदपुर थाने पर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावे पकड़े गए ट्रक के कागजत की भी जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो डायल 112 का चालक सैप जवान है. वर्तमान में वह काजीमोहम्मदपुर थाना में डायल 112 की गाड़ी पर चालक के पद पर तैनात है. पहले पुलिस टीम अघोरिया बाजार पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से एक बाइक सवार जख्मी हो गया. जब तक पुलिस पहुंचती, ट्रक लेकर चालक भागने लगा. डायल 112 की टीम पावर हाउस चौक पर पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उधर से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच वहां से वह ट्रक गुजर रहा था जिसे जांच और चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी बाहर से जांच और पूछताछ कर रहे थे. उक्त डायल 112 का चालक ट्रक के केबिन में घुसकर जांच करने लगा. इसी बीच ट्रक चालक गेट बंद कर ट्रक लेकर भागने लगा. वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर रोकना चाहा. लेकिन डायल 112 के चालक को लेकर ट्रक चालक भाग निकला. इसके बाद थाने को इसकी सूचना दी गयी. फिर, वायरलेस किया गया. इलाके में चर्चा है कि डायल 112 के चालक ने वसूली के लिए ट्रक के केबिन में घुसा था. इसी दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद चालक उसको लेकर भाग निकला था. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने इस तरह के किसी भी घटना से इनकार किया है. इधर, नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था. इस कारण पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ट्रक से टकरा गया. इसकी जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी. वही पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. ट्रक चालक वहां से भाग निकला है. खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel