:: अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजी गयी फाइल व लिंक को ओपन न करें संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर फ्रॉड से बचना है तो सोशल मीडिया ऐप में मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को बंद रखें. आर्थिक अपराध इकाई पटना ने साइबर अलर्ट जारी की है. इसमें बताया है कि फोटो, ऑडियो वीडियो या लिंक भेजकर साइबर अपराधी ठगी कर रहा है. अनजान व्यक्ति की भेजी गयी फाइल या लिंक को ओपन नहीं करे. साइबर मामलों जानकार अधिवक्ता अनिकेत पीयूष ने बताया कि हाल के दिनों में इस तरह की ठगी बड़ी संख्या में हो रही है. अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो, ऑडियो व वीडियो या अन्य लिंक भेजता है. उक्त फोटो, ऑडियो आदि को ओपन या प्ले करने पर उसी वक्त आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधी अपने कंट्रोल में कर लेता है. इसके बाद आपके खाते में सेंधमारी करके सारी जमा पूंजी उड़ा लेता है. मैलिसियस कोड वाली फोटो, वीडियो भेजते हैं अपराधी स्टेनोग्राफी में किसी भी संदेश या मैलिशियस फाइल को किसी दूसरी फाइल जैसे किसी फोटो या ऑडियो आदि में ऐसे छुपाया जाता है कि देखने वालो को पता ही न चले कि उसमें कोई कोड या डेटा भी है. जैसे ही उस फोटो या वीडियो को डाउनलोड करते हैं, वह कोड मोबाइल में सक्रिय हो जाता है और साइबर अपराधियों को डिवाइस का एक्सेस मिल जाता है. इसके बाद साइबर अपराधी अपनी मनमानी करता है. फिशिंग लिंक्स से भी रहे सचेत साइबर अपराधी फर्जी इमेल या मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं. जिसमें आकर्षक ऑफर, लॉटरी जीतने का झांसा या किसी सरकारी योजना को दिये जाने का लालच दिया जाता है. व्यक्तिगत जानकारी , बैंक विवरण , पासवर्ड या ओटीपी मंगाया जाता है . जैसे ही जानकारी आप डालते हैं, वह सीधे साइबर अपराधी के पास पहुंच जाती है और वे बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते हैं. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए यह उपाय है जरूरी : अनजान व्यक्ति से प्राप्त मेसेज चाहे किसी भी फॉर्मेट (फोटो ऑडियो, वीडियो, पीडीएफ या एपीके) में हो, उसे डाउनलोड न करें. : जो ऐप आप इस्तेमाल कर रहे हैं. उसकी मीडिया सेटिंग्स में जाकर मीडिया ऑटो डाउनलोड को हमेशा ऑफ रखें. : अगर गलती से इमेज आदि को डाउनलोड कर लेते हैं, तो अपने मोबाइल में देखें कि कोई अवांछित एप्लीकेशन तो डाउनलोड नहीं हुई. : अपने सभी सोशल मीडिया और बैंक खातों पर टू स्टेप वेरिफिकेशन (या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) ऑन कर ले. : अपने मोबाइल और अन्य उपकरणों के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें . अपडेट फाइल में सुरक्षा संबंधित फीचर्स रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है