मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा छह मई को मुजफ्फरपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे समाहरणालय सभागार में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम और जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक में भाग लेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार उपमुख्यमंत्री पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे तक समाहरणालय सभागार में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की शिकायतें सुनेंगे. कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से संबंधित अपनी शिकायत लेकर इस अवधि में समाहरणालय सभागार में उपस्थित हो सकता है. इसके बाद उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक होगी. बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है