संवाददाता, मुजफ्फरपुर चोरी के जेवर के साथ दो चोर व एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मझौलिया के मो.इमरान अली, मो.शाहिद और काजी मोहम्मदपुर के पोखरिया पीर के पंकज कुमार शामिल है. सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सदर थाना के गोबरसही आनंद नगर रोड नंबर एक स्थित दीनबंधु कुमार श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे. किरायेदार संतोष चौधरी के कमरे का ताला तोड़कर मोबाइल और जेवर सहित लाखो के सामान की चोरी की गई थी. घटना बीते 14 अप्रैल की देर रात की है. मामले को लेकर संतोष चौधरी की पत्नी नेहा कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें अज्ञात चोरों पर ताला तोड़कर चोरी की आशंका जताई थी. थाने को दिए आवेदन में पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव के रहने वाले संतोष चौधरी की पत्नी नेहा कुमारी ने बताया कि वर्तमान में वह अपने बच्चे और परिवार के साथ गोबरसही आनंद नगर रोड नंबर एक स्थित दीनबंधु कुमार श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहती हूं. बीते पांच अप्रैल को बच्चों के साथ गोरखपुर गई थी. 15 अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सुबह जब मेरे पति यहां पहुंचे तो घर का ताला टूटा था. कमरे के अंदर रखे सारा सामान बिखरा पड़ा था. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई कर तीनों को चोरी के जेवर के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है